Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors beats Gujarat Fortune Giants by 28-26| वनइंडिया हिंदी

2019-08-14 93

Gujarat Fortune Giants came up with a lion-hearted performance in the second half including five super tackles but the effort fell short as they went down to Bengal Warriors in the Pro Kabaddi League Season 7 match at Eka Arena by TransStadia here on Wednesday.The-Sunil Kumar led outfit went down 26-28. This was the third consecutive loss for the Giants at home.

गुजरात की टीम उम्मीद कर रही थी की वो इस मैच में अपने घरेलू मैट पर पहली जीत दर्ज कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, और उन्हें टूर्नामेंट में लगातार 5वीं हार झेलनी पड़ी है। बंगाल ने इस मैच में गुजरात को 28-26 के अंतर से हराकर अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। बंगाल ने शुरूआत से ही मैच में पकड़ बनाकर रखी थी, और पहले हाफ की समाप्ति तक वो 17-12 के अंतर से आगे थे। दूसरे हाफ में गुजरात ने कुछ हद तक वापसी की, और आखिरी 3 मिनट के पहले दोनों टीमें 26-26 की बराबरी पर थी। इन आखिरी लम्हों में बंगाल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 28-26 के अंतर से टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #GujaratFortuneGiants